देश की प्रतिष्ठित संस्था समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अपने प्रथम स्थापना दिवस पर राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कर देश के 32 लोगों को उनके अलग-अलग कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया है। भारतीय एयरवेज के संस्थापक भगवंता सिंह को राष्ट्र गौरव, तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित सुश्री रूमा रोका को राष्ट्र भूषण और पर्यावरणविद ग्रीनमैन विजयपाल बघेल राष्ट्र गौरव सम्मान तथा मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार लेखक अमित मिश्रा को "पत्रकार गौरव सम्मान" से नवाजा है। इनके अलावा भी कई डॉक्टरों, समाजसेवियों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, पुलिस कर्मियों, साहित्यकारों को साहित्य-कला रत्न, पत्रकार भूषण, पत्रकार गौरव, शिक्षा रत्न, आयुष्मान भारत, खेल गौरव, समाज रत्न, समाज गौरव और प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया है। विजयनगर सेक्टर 9, गाजियाबाद में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय एयरवेज के संस्थापक भगवंता सिंह, अतिविष्ट अतिथि ग्रीनमैन विजयपाल बघेल, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति मदन मोहन श्रीवास्तव और संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन रहे। For More:- https://deepsahityaa.blogspot.com/2023/01/blog-post_670.html
Join Us,visit our office addess.